भारी बारिश के बाद कई पेयजल योजनाएं ठप
अल्मोड़ा। बीते गुरुवार देर शाम सोमेश्वर घाटी में हुई भारी बारिश के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। भारी बारिश के बाद क्षेत्र की कई पेयजल योजनाएं ठप हो गई हैं। इस कारण दर्जनों गांवों में पेयजल संकट गहरा गया है। बारिश के चलते ओलागूंठ-तोलागूंठ पेयजल योजना के हेड में मलबा भरने से चनौदा बाजार, छानी, ल्वेशाल, धौलरा, गुरुड़ा, शैल और बूंगा गांव की पेयजल आपूर्ति दो दिनों से बंद पड़ी है। इसके साथ ही सोमेश्वर- पल्यूड़ा पेयजल योजना में खराबी के कारण पल्यूड़ा, हटयूड़ा और बाजार में पानी का संकट गहराया गया है। इसके अलावा बयाला खालसा और डूंगरकोट पेयजल योजना भी जवाब दे चुकी है जिससे यहां भी पीने के पानी की किल्लत बनी हुई है। इधर चनौदा बाजार में पिछले 10 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग ने आपदा से पहले योजनाओं को दुरुस्त नही किया है। कई पेयजल टैंकों की सफाई भी नही हुई है और योजनाओं में मरम्मत करने बाद हालात बदतर हो गए हैं। कांटली और ताकुला बसौली क्षेत्र के अनेक पेयजल योजनाओं से भी ग्रामीणों को पेयजल मुहैया नही होने से ग्रामीणों में विभाग के प्रति खासा रोष व्याप्त है। जबकि विभागीय अवर अभियंता महेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि भारी बरसात के कारण पेयजल योजनाओं के मूलस्रोत में मलबा भरने और लाइन क्षतिग्रस्त होने से समस्या बनी है। विभागीय कर्मचारियों के साथ ग्रामीण भी पानी सुचारू करने की कवायद में लगे हैं। शीघ्र सभी योजनाओं को दुरुस्त कर लिया जाएगा।