भर्ती को लेकर भ्रामक खबर प्रचारित करने पर होगी कार्रवाही
चम्पावत। सोशल मीडिया में सेना और पुलिस भर्ती को लेकर भ्रामक खबर प्रचारित करने पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। पुलिस विभाग का कहना है कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया में मार्च में पिथौरागढ़ में सेना और पुलिस भर्ती की भ्रामक खबर वायरल कर दी। बताया कि इस वजह से कई नवयुवक भर्ती में शामिल होने पिथौरागढ़ रवाना हो रहे है। चम्पावत पुलिस उत्तराखंड के आधिकारिक फेसबुक पेज में कहा गया है कि मार्च में पिथौरागढ़ में सेना या पुलिस की भर्ती नहीं है। पेज में कहा गया है कि भर्ती होने पर उचित माध्यम से लोगों को जानकारी दी जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया में इस तरह की भ्रामक खबर वायरल करने पर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई है।