भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कोविड-19 रिपोर्ट उपलब्ध कराये
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। 20 दिसम्बर, 2020 से 2 जनवरी 2021 तक गब्बर सिंह आर्मी कैम्प कोटद्वार में आयोजित सेना भर्ती रैली में शामिल होने हेतु गढ़वाल मंडल के सभी 7 जिलों के अभ्यर्थियों को कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट साथ लेकर उपस्थित होना आवश्यक है।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने स्वास्थ्य विभाग को 20 दिसम्बर से कोटद्वार में शुरू होने वाली सेना भर्ती रैली में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भर्ती रैली में गढ़वाल मंडल के सात जनपदों के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए भर्ती रैली के सफल संचालन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य रूप से साथ लाना आवश्यक है। डायरेक्टर रिक्रूटमेंट ऑफिसर लैंसडौन विनीत वाजपेयी ने जिलाधिकारी से इस संबंध में सहयोग करने अपेक्षा की, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी को निर्देश दिये कि अपने अधीनस्थों को जनपद के सभी चिकित्सालयों में जहां कोविड-19 की व्यवस्था है, भर्ती रैली में भाग लेने वाले गढ़वाल मंडल के 7 जिलों के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।