भारतीय जनता युवा मोर्चा करेगा मैराथन का आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला कैम्प कार्यालय भाजपा लीसा भवन नजीबाबाद रोड़ मे भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाली मैराथन हमारा संकल्प एक दौड़ देश के नाम को लेकर प्रेस वार्ता की गयी।
वार्ता में मैराथन की जानकारी देते हुये पौड़ी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सौरभ नौडियाल जी द्वारा बताया गया कि पूरे पौड़ी जिले में 12 स्थानो पर श्रीनगर, पौड़ी, कल्जीखाल, पोखडा,सतपुली, पैठाणी, स्वर्गाश्रम, पौखाल, कोटद्वार, नैनीडाण्डा, रिखणीखाल मे आयोजित होना निश्चित हुआ है। इन कार्यक्रमो में पुरूस्कार वितरण में विभिन्न क्षेत्रों में यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डुरी, पौड़ी विधायक मुकेश कोहली, लैंसडॉन विधायक दिलीप रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें। प्रदेश प्रवक्ता अमित भारद्वाज द्वारा कहा गया कि इस प्रकार के आयोजन द्वारा युवा मोर्चा पूरे देश के युवाओ में राष्ट्रभावना को बढ़ावा देने का काम कर रहा है।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अतुल डोबरियाल, भाबर मण्डल अध्यक्ष मनमोहन पाण्डें, नगर कोषाध्यक्ष शोभित अग्रवाल,भाबर मण्डल महामंत्री आशीष रौतेला व नगर महामंत्री सुमित सिंघल उपस्थित थे।