भाषा सीखने का संगीत सशक्त माध्यम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। संगीत विभाग में छात्र-छात्राओं ने मातृभाषा पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी।
आधुनिकता के इस दौर में छात्र-छात्राओं के मन में अपनी मातृभाषा के प्रति रुचि व सम्मान बनाये रखने के उद्देश्य से महाविद्यालय के संगीत विभाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं गढ़वाली एवं कुमाऊंनी गीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जानकी पंवार ने छात्र-छात्राओं को मातृभाषा और संगीत की उपयोगिता एवं प्रासंगिकता बताते हुए कहा की मातृभाषा अथवा दुनिया की कोई भी अन्य भाषा को सीखने के लिए संगीत एक सशक्त माध्यम है, हम किसी भी भाषा को सामान्य रूप से सीखने में जितना समय लगाते हैं, यदि हम उसी भाषा को गीत व संगीत के माध्यम से सीखते हैं तो अपेक्षाकृत जल्दी व आसानी से सीख पाते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जानकी पंवार, संगीत के विभागाध्यक्ष मुकुल कुमार, किशोर, भारती, सलोनी, शिवांगी, शिवांशु, साहिबा, सोनाली, गरिमा, कार्तिकेय, अंकुश, आकांशा, रुचि, राखी, शशांक, भारतभूषण आदि उपस्थित थे।