भाषण प्रतियोगिता में शालिनी ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय, पोखड़ा में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत गांधी का स्वतंत्रता आन्दोलन में योगदान पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता प्रभारी डॉ. विपिन कुमार तिवारी ने छात्र-छात्राओं को भाषण प्रतियोगिता की नियमावली के सम्बन्ध में अवगत कराया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुशील भाटी ने छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता आन्दोलन के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डालते हुए अपने सम्बोधन में बताया कि कोई भी आंदोलन अपने प्रारम्भिक अवस्था में कुछ लोगों के द्वारा ही किया जाता है और वह जनसामान्य के आन्दोलन का स्वरूप ग्रहण कर लेता है। सभी आंदोलनों का इतिहास इसका साक्षी है। डॉ. ब्रहमराज सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव शीर्षक पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक डॉ. अटल बिहारी त्रिपाठी ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शालिनी रावत, द्वितीय स्थान पर किरन व तृतीय स्थान पर शीतल रही। इस मौके पर प्राध्यापक डॉ. सुशील भाटी, डॉ. अटल बिहारी त्रिपाठी, डॉ. विपिन कुमार तिवारी, डॉ. ब्रहमराज सिंह, कर्मचारी कुलदीप सिंह, श्रीमती मोनिका रावत, श्रीमती कुसुम देवी, राहुल कुमार आदि मौजूद थे।