भाष्कर ने किया महर्षि विद्या मंदिर टॉप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। महर्षि विद्या मंदिर बीईएल रोड कोटद्वार के छात्र भाष्कर रावत ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई द्वारा आयोजित कक्षा 12 की परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की। विद्यालय के प्रधानाचाचार्य संजीव पाण्डेय ने बताया कि भाष्कर रावत ने 94.8, प्रियांशी ने 90, ओशिन घिल्डियाल ने 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा आकाश कंडारी ने 88.4, राजदीप ने 86.2, मीमांशा वर्मा ने 80.4, अभिषेक चौहान ने 78.8, वेदिका ने 78.2, अभिषेक रावत ने 76.6, रिया ने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।