श्रीराम के आदर्श को अपने जीवन में उतारें: भौर्याल

Spread the love

बागेश्वर। रामलीला कमेटी किड़ई पचार (रंगीली-नाकुरी) में रामलीला मंचन शुरू हो गया है। पूर्व केबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल ने रीबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने लोगों से श्रीराम के आदर्श को जीवन में उतारने की अपील की। इसके बाद नट-नटी संवाद, नारद मोह का रोचक मंचन शुरू हुआ। राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और सीता जन्म तक की रामलीला हुई। जनरल बीसी जोशी स्टेडियम मैदान में शुक्रवार की रात आयोजित कार्यक्रम में भौर्याल ने महोत्सव के महत्व के बारे में बताया। कहा कि यह रामलीला क्षेत्र की सबसे पुरानी रामलीलाओं में एक है। इसके बाद रामलीला का मंचन हुआ। रावण की भूमिका श्रीनिवास पांडेय, कुंभकर्ण किशोर पांडे, विभीषण उमेश पांडे, शिव देवेंद्र पांडेय, पार्वती हिमानी पांडेय, नारद जगदीश पांडे तथा दशरथ की भूमिका महेश पांडेय ने निभाई। हारमोनियम पर मदन पांडेय तथा तबले पर संगत चंद्रशेखर पांडेय ने दी। इस मौके पर कनिष्ठ प्रमुख विक्रम सिंह खाती, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज भौर्याल, कुंदन रैखोला, व्यवस्थापक टेक चंद्र पांडेय, कोषाध्यक्ष नवीन पांडेय, धन सिंह भौर्याल, चंद्रशेखर पांडेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपाल मेहता, ग्राम प्रधान रमेश बाफिला जी, विजय कुमार, रमेश रैखोला जी, जोगा भौर्याल, दीनदयाल पांडेय, विनोद चौहान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गोकुल पांडे, कैलश पांडेय तथा गणेश राठौर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *