भाव राग अकादमी व फूलदेई दल ने किया नाटक का मंचन
पिथौरागढ़। भाव राग ताल नाट्य अकादमी एवं फूलदेई नाट्य दल ने यहां एक नाटक का मंचन किया। संस्था के कलाकारों ने ज्ञान की अदृश्य बूंदें एकल नाट्य मंचन रोमी यादव ने किया । नाटक शिक्षा पर आधारिक है। जिसमें किस तरह हमें शिक्षा सही दिशा व जीवन में तर्क वितर्क करने की शक्ति प्रदान करती है । यह बताया गया। निखलेश्वर चिल्ड्रन अकादमी में हुए इस कार्यक्रम में कई लाग मौजूद रहे। निखलेश्वर स्कूल के प्रधानाचार्या ममता सिंह ने नाटक को सराहा । उन्होंने बच्चों के लिए नाटक को लाभदायक बताया ।