नई टिहरी : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन वाली संयुक्त मोर्चा की चंबा ब्लॉक इकाई की कार्यकारिणी का शनिवार को गठन किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार लंबे समय बाद भी ओपीएस पर निर्णय नहीं ले रही है। जिसके चलते कर्मियों में रोष बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जल्द सरकार ने समस्या का समाधान नहीं किया तो उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। लोनिवि के अतिथि गृह में संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजीव उनियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भवानी शंकर को चंबा ब्लॉक अध्यक्ष, योगेश बहुगुणा सचिव, रेखा पेटवाल, रजत कुमार उपाध्यक्ष चुने गए। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने संगठन की एकजुटता का संकल्प लेते हुए पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष में सक्रिय भागीदारी निभाने का भरोसा दिया। (एजेंसी)