भाविप के दो दिवसीय डेंटल चेकअप कैम्प का समापन
काशीपुर। भारत विकास परिषद काशीपुर के दो दिवसीय नि:शुल्क डेंटल चेकअप शिविर का समापन हो गया। बाल संस्कार शिविर एक जून से चालू होगा।
मोहल्ला किला स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कलेज में आयोजित शिविर में ड़ तवलीन नरूला ने बच्चों के दांतों की जांच और उन्हें दांतों की देखभाल के उपाय बताए। उन्होंने र्केप के बाद भी एक माह तक रामनगर रोड कार्यालय पर नि:शुल्क ओपीडी देखी जाएगी। प्रथम दिन र्केप में 163 व दूसरे दिन 180 बच्चों की जांच की गई। महिला संयोजिका सुरभि बंसल ने बताया डेंटल र्केप का उद्देश्य बच्चों में अपने दांतों की देखभाल के प्रति जागरुकता लाना है। महिला सह सयोजिका रेशु अग्रवाल ने बताया बच्चों में सनातन संस्कार के उद्देश्य से परिषद एक विशाल बाल संस्कार शिविर आगामी एक से आठ जून तक मास्टर इंटरनेशनल स्कूल नीरे वाली गली में आयोजित कर रही है। शिविर में रीजनल सचिव अजय अग्रवाल का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मौके पर प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा, प्रियांशु बंसल, सुमित शंकर अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, शिल्पी गोयल आदि रहे।