भेल कर्मचारी के घर चोरी करने वाला गिरफ्तार
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी भेल कर्मचारी के घर हुई चोरी का का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी के चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने छह महीने बाद भी चोरी हुआ सभी सामान आरोपी के पास से बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक भेल कर्मचारी मणि प्रकाश तिवारी के सेक्टर बीएचईएल स्थित आवास पर चोरी हो गई थी। सोने और चांदी की ज्वेलरी चोरी होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया था। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को एक फुटेज मिला था। जिसके आधार पर आरोपी की फोटो को जारी किया गया था। पुलिस कई महीनों से आरोपी की तलाश में थी। गुरुवार को सेक्टर दो गुरुद्वार के पीटे मैदान के पास से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चोरी की फिराक में था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विशाल पुत्र कश्मीरी लाल निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर बताया। आरोपी ने पूछताछ में भेल कर्मचारी के घर चोरी की वारदात को कबूल किया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सोने की दो चेन, सोने की तीन लकेट, सोने के टप्स, सोने की कान की बाली, पजेब बरामद की है। आरोपी अटो चलता है, जबकि मूल रूप से दल्लिी का रहने वाला है। कुछ साल पहले ही हरद्विार आया है। बरामद हुए जेवरात की कीमत करीब 2़15 लाख बताई जा रही है। इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि ओरापी को जेल भेजा रहा है। पुलिस टीम में एसएसआई नितिन चौहान, दरोगा मनोज सिरोला, महिला दरोगा पूजा मेहरा, कांस्टेबल रविंद्र, दिनेश, दीप गौड और विवेक गुसााईं शामिल रहे।