मान्यता चुनाव को लेकर भेल श्रमिक यूनियनों ने की बैठक-
हरिद्वार। हेवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन, सीएफएफपी श्रमिक यूनियन एवं सीएफएफपी वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारीयों एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सेक्टर वन स्थित कार्यालय पर भेल श्रमिक यूनियनों के मान्यता चुनाव को लेकर बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए हेवी इलेक्ट्रिकल वर्कर्स ट्रेड यूनियन के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि यूनियन दो वर्षों से यूनियन के मान्यता के चुनाव कराने के लिए धरना प्रदर्शन के माध्यम से संघर्षरत थी। यूनियन के प्रयासों और दबाव के चलते भेल प्रबंधन ने 9 जुलाई को चुनाव कराने की घोषणा की है। यह यूनियन के कार्यकर्ताओं की जीत है। विकास सिंह ने कहा की पिछले 6 सालों में जिन यूनियनों ने मान्यता होते हुए भेल मजदूरों के हितों के लिए काम नहीं कियाऐसी यूनियनों को भेल मजदूरों को सबक सिखाना चाहिए। यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष रवि कश्यप ने कहा कि जिस प्रकार प्रबंधन ने यूनियन के मान्यता के चुनाव की घोषणा की है उसी प्रकार समुदायिक केंद्र के चुनावों की भी घोषणा भी स्थानीय प्रबंधन जल्द से जल्द करें। सीएफएफपी श्रमिक यूनियन के महामंत्री अमित गोगना ने कहा कि वेज रिवीजन के समय 2009 में भर्ती मजदूरों को जिन्हें मान्यता प्राप्त यूनियनों ने विश्वास दिलाया था कि यदि वेज रिवीजन में ढाई इंक्रीमेंट की मांग नहीं मानी गई तो वेज रिवीजन पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। परंतु भेल हरिद्वार की नम्बर 1 व 2 मान्यता प्राप्त यूनियनो ने कर्मचारियों के साथ धोखा किया। ऐसी यूनियनों को सबक सिखाने का समय आ गया है। बेठक में सम्मिलित होने वाले में जय शंकर सिंह, बलबीर सिंह रावत, राकेश मालवीय, नवीन गिरी, मोहित शर्मा, अशोक कुमार सिंह, अरविंद मावी, नवीन कुमार, विकास सैनी, अरविंद कुण्डु, कामता प्रसाद, हरिद्वारी यादव, बबलू गोड, नवीन कुमार, अरविंद कुमार, प्रहलाद चौहान, संदीप जोशी, वीरेंद्र सिंह भदोरिया, मणी प्रकाश तिवारी, राजबीर सिंह, वाजिद अली, अजय, अरूण भट्ट, धर्मेश गुप्ता, बीएन यादव, गोविन्द सिंह रावत, विपिन सैनी, बिरेंद्र नेगी सहित सैकड़ों सदस्य शामिल रहे।