बीएचईएल में स्वच्छता पखवाड़े का ऑनलाइन हुआ समापन

Spread the love

हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार में 16 से 31 अगस्त तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समापन हुआ। इस उपलक्ष्य में सीएसआर विभाग द्वारा प्रभाग में एक समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी थे।
इस ऑनलाइन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संजय गुलाटी ने कहा कि बीएचईएल द्वारा आयोजित इस स्वच्छता पखवाड़े का मूल उद्देश्य साफ -सफाई के प्रति समाज में जागरूकता पैदा करना है । उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक समेत सभी प्रकार के प्लास्टिक कचरे के समुचित निस्तारण हेतु पर विशेष बल दिया । स्वच्छता पखवाड़े के दौरान बीएचईएल कर्मचारियों के लिए विभिन्न ऑनलाइन निबंधए क्विज आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईए जिनके विजेताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पुरस्कृत किया गया। उल्लेखनीय है कि इस पूरे पखवाड़े के दौरान प्रभाग में स्वच्छता सम्बंधी विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। इनमें बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डाण् नलिन सिंघल के संदेश का प्रसारणए स्वच्छता शपथए 5.एस प्रणाली का प्रचार.प्रसारए सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करने सम्बंधी संदेशए सार्वजनिक स्थानों पर डस्ट बिन लगाने तथा फैक्ट्री परिसर एवं उपनगरी में विभिन्न स्थानों पर साफ.सफाई कार्यक्रम आदि शामिल रहे। इन अवसरों पर अनेक महाप्रबंधक यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *