भेल ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर
हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। बुधवार को तेलंगाना स्थित यदाद्रि परियोजना के लिए स्वदेश में निर्मित उच्च क्षमता वाले इस जनरेटर की आपूर्ति की गई। तेलंगाना स्टेट पावर जेनरेशन कारपोरेशन लिमिटेड (टीएसजेन्को) के निदेशक एम सच्चिदानंदम एवं बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने हरी झंडी दिखाकर जनरेटर को रवाना किया। एम सच्चिदानंदम ने रिकार्ड समय में इस जनरेटर के निर्माण एवं आपूर्ति के लिए बीएचईएल का आभार व्यक्त किया। संजय गुलाटी ने कहा कि यह संस्थान के सभी कर्मचारियों की कड़ी मेहनत एवं लगन का नतीजा है। उन्होंने बताया कि उच्च क्षमता वाले इस जनरेटर का सफलतापूर्वक निर्माण कर बीएचईएल हरिद्वार ने थर्मल सेट्स उत्पादन के क्षेत्र में अपनी तकनीकी दक्षता तथा कौशल फिर एक बार साबित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि बीएचईएल को टीएसजेन्को से यदाद्रि परियोजना का महत्वपूर्ण आर्डर प्राप्त हुआ था। करीब 20 हजार करोड़ रुपए के इस आर्डर से संबंधित आपूर्ति वर्ष 2019 से ही शुरू हो चुकी है। इससे पूर्व भी यदाद्रि परियोजना के दो स्टेटर जनरेटर भेजे जा चुके हैं। इसके ट्रांसपोर्टेशन के लिये विशेष चौड़ाई वाले ट्रेलर का प्रयोग किया गया है। इस अवसर पर अनेक महाप्रबंधकगण टीएसजेन्को के चीफ इंजीनियर पीवी श्रीनिवास, अधीक्षण अभियंता ई हनुमान एवं पी काम्बरम तथा बड़ी संख्या में भेल के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी आदि उपस्थित थे।