उत्तराखंड

भेल अनुसूचित जाति एम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन ने किया चिकित्सा शिविर का आयोजन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। भेल अनुसूचित जाति एम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन की और से मेट्रो हस्पिटल के सहयोग से नि:शुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मरीजों की ईसीजी, ब्लड शुगर, वजन, ब्लड प्रेशर, आंख, नाक, कान, गला आदि जांच नि:शुल्क की गयी। भेल सेक्टर वन स्थित डा़भीमराव अंबेडकर भवन में आयोजित चिकित्सा शिविर का उद्घाटन भेल महाप्रबंधक (एचआर) नीरज दवे ने किया। मेट्रो अस्पताल के सीएमओ डा़केके करोली, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डा़राकेश रावत, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा़अमित ने मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया। नीरज दवे ने कहा कि नि:शुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन कर भेल अनुसूचित जाति एम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन ने सराहनीय कार्य है। बेहद महंगी चिकित्सा के इस दौर में रोगों से पीड़ित आम लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच एवं परामर्श सेवा का लाभ उठाना चाहिए। ऐसे शिविर का आयोजन लगातार किया जाना चाहिए। जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, सीपी सिंह ने कहा कि एसोसिएशन वर्ष भर जनसहभागिता के कार्यक्रम चला रही है। निर्धन परिवारों के बच्चों की शिक्षा भी नि:शुल्क प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिविर में नि:शुल्क रूप से परामर्श मेट्रो अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा दिए गए। जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों को प्राप्त हुआ। सामाजिक गतिविधियों से ही एसोसिएशन की पहचान है। आज के भागदौड़ वाले जीवन में शारीरिक जांच अवश्य करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि खानपान पर विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। डा़भीमराव अंबेडकर शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम की और से भी शिविर के आयोजन में सहयोग किया गया। इस अवसर पर अशोक कुमार कटारिया, मंजीत सिंह, सोमपाल सिंह, ब्रजेश कुमार, कुलदीप सिंह, सीपी सिंह, शिवकुमार, समय सिंह दाबड़े, ब्रह्मपाल सिंह, अजय कुमार, अरुण कुमार, आरके बंधू आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!