भेल्डा इलेवन ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धाटन मैच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गेंद मेले से पूर्व राजकीय ऐतिहासिक पौराणिक गेंद मेला सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्धाटन मैच भेल्डा इलेवन के नाम रहा।
डाडामंडी में आयोजित खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवी प्रसाद बडोनी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान सरस्वती विद्या मंदिर डाडामंडी के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना के साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। वक्ताओं ने कहा कि डाडामंडी गेंद मेला एक ऐतिहासिक मेला है। मेले को प्रतिवर्ष भव्य रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। गेंद मेला कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी, सचिव किशन लाल चौधरी ने बताया कि जनवरी माह में मनाएं जाने वाले गेंद मेले से पूर्व स्कूली बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस छोटे से मंच से ही बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मुकाबला भेल्डा इलेवन व कंगारू इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें सात विकेट से भेल्डा इलेवन की टीम विजयी रही। इस मौके पर ग्राम प्रधान चंद्रमोहन चौधरी, मुकेश बड़थ्वाल, केवी शास्त्री, प्रमोद चौहान, संजय रावत, कोमल चौधरी, चंद्रपाल सिंह रावत, जगदीश रावत, आशीष तिवारी, रितेश गोदियाल, सुरेंद्र सिंह, आनंद रावत, अर्जुन नेगी, रोशन सिंह नेगी, गणेश कंडवाल, विनोद कंडवाल आदि मौजूद रहे।