9 जून से शुरू होगा भेलदेव देवता पूजन कार्यक्रम
रुद्रप्रयाग : तल्लानागपुर क्षेत्र के कुरझण एवं जोंदला गांव के क्षेत्रपाल भेलदेव देवता मंदिर के नव निर्माण के बाद इसके सकलीकरण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 9 से 11 जून तक तीन दिवसीय आयोजन में गांव के लोगों के साथ ही प्रवासी निवासी एवं धियाणियां मौजूद रहेंगी। आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया है। कुशलानंद पुरोहित को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। कुरझण एवं जोंदला गांव के ग्रामीणों द्वारा अपने संसाधनों से ईष्ट क्षेत्रपाल भेलदेव महाराज के पौराणिक स्थल पर भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है। मंदिर एवं प्रतिमाओं के सकलीकरण अनुष्ठान समारोह को लेकर गांव में उत्साह का माहौल है। समिति के मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर पुरोहित एवं माहेश्वर पुरोहित ने बताया कि नए मंदिर में 9, 10 और 11 जून को तीन दिवसीय देव प्रतिमाओं का सकलीकरण अनुष्ठान महोत्सव आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों के साथ ही प्रवासी निवासियों में उत्साह है। बताया कि दोनों गांवों की धियाणियों को आमंत्रित किया गया है। जिनके सम्मान में रात्रि को धियाणि सम्मान प्रीतिभोज का आयोजन किया जाएगा। बताया कि महोत्सव की शुरुआत 9 जून को भव्य जल कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू होगी। अंतिम दिन 11 जून को भंडारा आयोजित किया जाएगा। प्रसाद वितरण के बाद क्षेत्रपाल देवता के पश्वा द्वारा सभी ग्रामीणों को आशीर्वाद देकर कार्यक्रम का समापन होगा। उन्होंने बताया कि गांव में आयोजन के दौरान बेहतर व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारी के साथ ही लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, ग्रामीण निर्माण विभाग, ऊर्जा निगम, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, परिवहन विभाग से एक शिष्टमंडल द्वारा मुलाकात की गई है जिसमें सहयोग की अपेक्षा की गई। (एजेंसी)