भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। भीम आर्मी ने भिकियासैंण में हुई दलित नेता जगदीश की हत्या के मामले में उसे न्याय दिलाने, खूंटानी हाइड्रो पवर प्रोजेक्ट से प्रभावित लोगों का विस्थापन करने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकाली व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा सरकार को इन मांगों पर गंभीरता से निर्णय लेना होगा। गुरुवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने अंबेडर पार्क से कलक्ट्रेट तक रैली निकाली। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। कहा सिरसोली गांव में बन रहे खूंटानी हाइड्रो पवर प्लांट से ग्रामीणों को विस्थापित किया जाना जरूरी है। कहा जब तक विस्थापन नहीं होता, पवर प्लांट का कार्य बंद किया जाना चाहिए। कहा कंपनी ने कई ग्रामीणों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए हैं जो गलत है। उन्हें वापस लेना होगा। कार्यकर्ताओं ने कहा अल्मोड़ा में जगदीश के हत्यारों को कठोर सजा होनी चाहिए। लेकिन सरकार इस मामले में कार्रवाई से बच रही है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने इरशाद हुसैन की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा जल्द इन मागों पर गौर नहीं किया गया तो भीम आर्मी सड़कों पर उतरेगी। यहां सूरज कुमार, अजय कुमार, अमित, अनिल कुमार, शेखर कुमार, गोविंद, गणेश कुमार, गोपाल राम सिरोला रहे।