भीम आर्मी ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा
पिथौरागढ़। भीम आर्मी ने राजस्थान में अशोक गहतोल सरकार से उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद की रिहाई की मांग को लेकर एसडीएम के माध्यम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने एसडीएम कार्यालय के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस की गहलोत सरकार 28 हजार कर्मचारियों को नियमित किया था। लेकिन सरकार उनको हटाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने कर्मचारियों की नियमितिकरण की मांग पर समर्थन दिया और वह धरने पर सम्मलित होने गए थे। जिस पर गहलोत सरकार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया। आर्मी पदाधिकारियों ने कहा कि अगर जल्द उनकी रिहाई न हुई तो वह उग्र आंदोलन के साथ राजस्थान कूच करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर सूरज कुमार, गोकुल कुमार, अमित कुमार, अभिषेक कुमार आदि मौजूद रहे।