भीमगोड़ा रामलीला का मंचन शुरू, झंडा जुलूस निकाला
हरिद्वार(आरएनएस)। श्रीराम नाट्य संस्थान भीमगोड़ा का गुरुवार की रात को झंडा जुलूस धूमधाम से निकाला गया। भीमगोड़ा स्थित रामलीला भवन में पूजा अर्चना के बाद जुलूस प्रारंभ किया गया। बैंड बाजों के साथ जुलूस खड़खड़ी, पंजाब सिंह क्षेत्र में भीमगोडा, काली मंदिर होते हुए हरकी पैड़ी पर समाप्त हुआ जहां गंगा घाट पर पूजन अर्चना की गई। मंचन के डायरेक्टर ने बताया कि राम के अभिनय में आदित्य चौहान, सीता के अभिनय में प्रशांत शर्मा, हनुमान के अभिनय में शुभम नौटियाल, भारत के अभिनय में गौरव उपाध्याय, शत्रुघ्न के अभिनय में कौशलेंद्र चौहान रहेंगे। उन्होंने बताया कि रामलीला मंचन रंगमंच पर शुरू कर दिया गया है। पहले दिन नारद मोह की लीला का मंच होगा। शनिवार को कैलाश लीला का मंचन किया जाएगा। बताया कि इस बार संस्था के फेसबुक पेज पर अनलाइन रामलीला का मंचन दिखाया जाएगा। झंडा जुलूस में अध्यक्ष रमेश गुप्ता, महामंत्री अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, प्रमोद घिल्डियाल, दिनेश बंसल, गगनदीप गोस्वामी, सुरेश शर्मा, उमाकान्त ध्यानी, यागिक वर्मा, विनोद घिल्डियाल, हरिमोहन वर्मा, शुभम जोशी आदि शामिल रहे।