भीमताल विधायक ने की सीएम से समस्याओं के समाधान की मांग
नैनीताल। भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने रविवार को नौकुचियाताल में एक निजी कार्यक्रम में आए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाक़ात कर भीमताल विस क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग की। विधायक कैड़ा ने कहा कि भीमताल विधानसभा के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है, जिससे क्षेत्र की जनता परेशान है। बताया कि पूर्व में आपके द्वारा भीमताल, रामगढ़, पदमपुरी, ओखलकांडा के अस्पतालों में चार एक्सरे मशीनों की घोषणा की गई थी, जो अभी तक नहीं लग पाई हैं। कहा कि जो लोग 25-30 सालों से कब्जे की जमीन पर रह रहे हैं, जिला प्रशासन द्वारा उनके मकानों को तोड़ने का आदेश दिया जा रहा है, जिस कारण ग्रामीण परेशान हैं। विधायक कैड़ा ने मुख्य्मंत्री को ज्ञापन देकर भीमताल, ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ के अस्पतालों में एक्सरे व अल्ट्रासाउंड मशीनें लगवाने, ग्रामीणों के मकानों, दुकानों को तोड़ने के आदेश पर रोक लगाने, पतलोट व दोषापानी डिग्री कॉलेजों में पीजी की कक्षाओ का संचालन कराने, खनस्यूं स्थित तहसील में रिक्त पदों को भरने, रामगढ़ व भीमताल में उप तहसील खोलने, रामगढ़ व भीमताल में डिग्री कॉलेज खोलने, भीमताल झील के डैम को सही कराने, लंबित मोटर मार्गों को स्वीकृत करने, अमृतपुर से जमरानी मोटर मार्ग पर डामरीकरण करने की मांग की।