भीषण आग से तीन हेक्टेयर वन क्षेत्र जलकर राख
रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि रेंज के तोलव के वन पंचायत क्षेत्र के जंगल में भीषण आग से तीन हेक्टेयर वन क्षेत्र जलकर राख हो गया है। विभागीय टीम द्वारा ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। गुरुवार को विभाग के कंट्रोल रूम में पंचायत वन क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद क्रू-स्टेशन में तैनात फायर वाचर जरूरी उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे। करीब चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद विभागीय टीम ने वनाग्नि पर काबू पाया। किंतु इस दौरान तीन हेक्टेयर वन क्षेत्र जलकर राख हो गया। टीम में वन आरक्षी भरत सिंह चौहान, फायर वाचर हरीश, हरेंद्र सिंह, राहुल सिंह और संदीप सिंह आदि शामिल थे।