भोजन माता संगठन ने सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप
पिथौरागढ़। भोजन माता संगठन ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है। रविवार को बैठक के दौरान भोजन माताओं ने कहा कि लंबे समय से वह विभिन्न समस्याओं को लेकर आवाज उठा रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं को लेकर सरकारी गंभीरता नहीं दिखा रही है। धारचूला डाक बंगले में भोजन माता संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष माया थापा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की। एक भोजन माता ने डेढ़ वर्ष से मानदेय न मिलने का मामला बैठक में रखा। उक्त भोजन माता ने कहा कि जिलास्तरीय अधिकारियों को भी ज्ञापन देने के बाद भी मानदेय जारी नहीं हो सका है। इससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ब्लॉक अध्यक्ष थापा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि एक तो शासन-प्रशासन उन्हें अल्प मानदेय देता है, वह भी कुछ भोजनमाताओं को समय पर नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि इस मामले को जल्द ही एक शिष्टमंडल डीएम से वार्ता करेगा। बाद में भोजनमाताओं ने एक सुर में सरकार से प्रतिमाह 15 हजार मानदेय करने, 12 महीने का पूरा मानदेय देने, दस लाख का बीमा का लाभ देने आदि मांग उठाई। कहा कि अगर सरकार ने शीघ्र ही उनकी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो उग्र आंदोलन करेंगे। बैठक में जीवंती देवी, कौशल्या धामी, सुशीला देवी, पुष्पा देवी, फागुनी देवी, मंजू देवी, बिशना देवी, सनम देवी, सुमित्रा देवी, ममता देवी आदि मौजूद रहे।