समस्याओं को लेकर एकजुट होंगी भोजन माता
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली/कोटद्वार: वेतन बढ़ोत्तरी सहित अन्य समस्याओं को लेकर उत्तराखंड भेजन माता कामगार यूनियन का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान भोजन माताओं ने समस्याओं को लेकर एक जुट होने का संकल्प लिया है।
सतपुली स्थित एक होटल में सम्मेलन का आयोजन किया गया। सदस्यों ने बताया कि न्यूनतम वेतन 18 हजार करने, श्रम क़ानून आदेश के अनुसार सुविधा देने, सामान वेतन देने, हटाई गई भोजन माताओं को पुन: बहाल करने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर वह पिछले कई दिनों से संघेष्र कर रही हैं। लेकिन, अब तक समस्याएं जस की तस बनी हुई है। सीटू के प्रांतीय महामंत्री महेश जखमोला ने कहा कि अब भोजनमाताओं को अपने हक के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। इस दौरान ऐश्वर्य जुयाल को भोजनमाता संगठन के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। इस मौके पर सीटू के जिला मंत्री देवानंद नौटियाल, सुरेन्द्र सिंह रावत, टीका प्रसाद पोखरियाल, मुन्नी देवी, उर्मिला चमोला, अनुसूया देवी, अनिता शर्मा, वीणा देवी आदि मौजूद रहे।