भोजनमाताओं ने कोटद्वार में स्थगित किया धरना
मांगों को लेकर देहरादून में आंदोलन शुरू करने का लिया निर्णय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पिछले 11 अक्टूबर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठी भोजनमाताओं ने कोटद्वार में अपना धरना स्थगित कर दिया है। भोजनमाताओं ने अब मांगों को लेकर देहरादून में आंदोलन करने का निर्णय लिया है।
शनिवार को दुगड्डा ब्लॉक अध्यक्ष अनीता शर्मा ने बताया कि भोजनमाता 11 अक्टूबर से धरने पर बैठी थी, लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से उनकी मांगों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई। बताया कि अब भोजनमाताएं देहरादून में धरना करेंगी। कहा कि जब तक भोजन माताओं के मानदेय बढ़ाने सहित सभी मांगों का निराकरण नहीं होता वह देहरादून में अपना आंदोलन जारी रखेंगी। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अनीता शर्मा कोषाध्यक्ष कमला देवी, सचिव सीता देवी, गुड्डी देवी, मालती देवी, मुन्नी देवी, सरोजनी देवी, सरोज, सुधा देवी, पुष्पा देवी, गुड्डी देवी, रजनी, संजों, पुष्पा देवी, पूनम, मंजू, विजया, कलावती, उर्मिला उपस्थित थे।