भोजन माताओं ने डीईओ कार्यालय में किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सीटू से संबद्ध उत्तराखंड भोजनमाता कामगार यूनियन के बैनर तले भोजन माताओं ने जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर महिलाओं ने कहा कि वह पिछले काफी समय से राज्य कर्मचारी घोषित करने सहित नौ सूत्रीय मांगें हल करने की मांग कर रहे है, लेकिन सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। जिससे महिलाओं में रोष व्याप्त है। इस दौरान डीईओ बेसिक के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भी भेजा गया।
बुधवार को डीईओ बेसिक कार्यालय में धरना देते हुए भोजन माताओं ने उन्हें राज्य कर्मचारी घोषित करने, स्कूल में छात्र संख्या कम होने पर भोजन माताओं को दूसरे स्कूलों में संबद्ध करने, न्यूनतम वेतनमान देने, सेवानिवृत्ति पर दो लाख रुपये देने सहित 9 सूत्रीय मांगे हल करने की मांग की। इस मौके पर भोजन माताओं ने कहा कि वे पिछले लंबे समय से समस्याएं हल करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे उनको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि जल्द ही समस्याओं का हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष एश्वर्या जुयाल, सीटू के जिलामहामंत्री देवानंद नौटियाल, बीना देवी, अनिता देवी, लक्ष्मी देवी, सुरेशी, गणेशी, ऊषा, शोभा आदि शामिल थे।