भोजनमाताओं ने डीईओ से की वार्ता, ज्ञापन सौंपा
रुद्रपुर। सरकारी विद्यालयों की भोजनमाताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) बेसिक से वार्ता की। साथ ही उन्होंने सीएम व शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन उन्हें सौंपा। गुरुवार को डीईओ बेसिक हरेंद्र मिश्रा टीम के साथ बीआरसी सभागार पहुंचे। इसका पता चलते ही कामगार यूनियन के बैनर तले बड़ी संख्या में भोजनमाताएं वहां पहुंच गईं। इस दौरान उन्होंने सौंपे ज्ञापन में भोजनमाताओं को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित करने, वेतन 26 हजार रुपये प्रतिमाह करने, भविष्य निधि की सुविधा देने, 12 माह का मानदेय देने, रिटायर होने पर पेंशन का लाभ दिए जाने, मध्याह्न भोजन योजना को निजी हाथों में न दिए जाने की मांग की। डीईओ ने कहा कि उनकी मांगों को पत्राचार के जरिए सीएम व शिक्षा मंत्री तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान संगठन की संध्या, सुधा राय, पारुल, रेखा राणा आदि मौजूद रहीं। वहीं डीईओ ने बीआरसी कार्यालय में तैनात अधिकारियों से वार्ता की। इस मौके पर सुरेश चंद्र उप्रेती, दिनेश चौहान, अजय सिंह क्वीरा, हिरदेश चौहान, जयंत मंडल, केएन अटवाल मौजूद रहे।