नई टिहरी : बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के आदेश पर भोला लाल को टिहरी जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस बाबत पत्र जारी करते हुए प्रभारी प्रदेश कार्यालय धर्म सिंह ने बताया कि भोला लाल को टिहरी का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। उम्मीद है कि वह बेहतर कार्य कर टिहरी में पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर स्थानीय भाजपाइयों सहित बसपा के प्रदेश सचिव सुशील पांडे ने भोला लाल को शुभकामनाएं दी हैं। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत माला पहनाकर किया गया। (एजेंसी)