गोला फेंक में भूमि, कशिश, हीना रही प्रथम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: जिला स्तरीय खेल महाकुंभ कंडोलिया मैदान में अंडर 14, 17, 19 बालिका वर्ग की एथलेक्टिस की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता के तहत अंडर 19 बालिका वर्ग के ऊंचीकूद में सुप्रिया ने पहला, 1500 मीटर दौड़ में कामिनी ने पहला, 800 मीटर दौड़ में शीतल ने पहला, गोलाफेंक में भूमि, चक्काफेंक में भूमि ने पहला स्थान पाया। अंडर 17 बालिका वर्ग के 1500 मीटर दौड़ में रिता ने पहला, ऊंची कूद में सोनिया, 800 मीटर में दिक्षा, गोलाफेंक में कशिश ने पहला स्थान पाया। अंडर 14 बालिका वर्ग के 60 मीटर दौड़ में आरूषी ने पहला, गोलाफेंक में हीना बानू, 600 मीटर दौड़ में रेखा, लंबी कूद में नव्या ने पहला स्थान पाया।
इस मौके पर जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी रविंद्र कुमार सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भगवान सिंह गुसांई, महेश कुमार, अनिल कुमार, दिनेश चौहान, संदीप खंकरियाल, अंकित पंवार, दिनेश नेगी, प्रवीन बिष्ट आदि शामिल रहे।