रुद्रप्रयाग : ऊखीमठ थाने के अधीन रिपोर्टिंग पुलिस चौकी चोपता में भवन के लिए मंगलवार को भूमि पूजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे के हाथों विधिवत भूमि पूजन की कार्यवाही की गई। दुग्गलबिट्टा के ग्राम उषाड़ा में पुलिस विभाग को आवंटित भूमि पर पूजन के बाद एसपी ने कहा कि इससे पुलिस कर्मियों के साथ ही क्षेत्रीय लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। उषाड़ा में पुलिस बल के लिए बैरक व प्रशासनिक भवन का निर्माण प्रस्तावित है। इस भवन के बनने के बाद क्षेत्र में पुलिस बल के पूर्णत: स्थायी व्यवस्थापन के साथ ही पुलिसिंग से जुड़े कार्यों को और गति मिलेगी। इस मौके पर थाना प्रभारी ऊखीमठ मुकेश चौहान, वाचक पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र बलूनी, आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह, पुलिस विभाग से मदन प्रकाश मिश्रा, कार्यदाई संस्था पेयजल निगम के जेई नितिन नेगी, ठेकेदार ईश्वरी प्रसाद, ग्राम प्रधान उषाड़ा पृथ्वी पाल, पूर्व ग्राम प्रधान मक्कू मठ विजयपाल सिंह नेगी, पूर्व ग्राम प्रधान प्रधान उथिंड हर्षवर्धन सेमवाल, चोपता घाटी ट्रेड यूनियन अध्यक्ष भूपेंद्र मैठाणी, वन पंचायत सरपंच उषाड़ा देवेन्द्र बजवाल सहित स्थानीय ग्रामीण व चौकी चोपता के पुलिस कर्मी मौजूद थे। (एजेेंसी)