श्रीशंकराचार्य चिकित्सा सेवालय अस्पताल का हुआ भूमि पूजन
चमोली : शंकराचार्य स्वामि अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के सानिध्य में जोशीमठ के सेलंग नामक स्थान में 100 बेड के श्रीशंकराचार्य चिकित्सा सेवालय चिकित्सालय के निर्माण का गुरुवार को विधिविधान से भूमि पूजन हुआ। जिसमें अलग-अलग प्रदेशों से पहुंचे संतों, जल विद्युत परियोजना, विभागों के प्रतिनिधि, नगर जोशीमठ समेत सेलंग के ग्रामीण मौजूद रहे। वर्तमान शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द की सहमति से अब जोशीमठ के शंकराचार्य मठ से पांच किमी. पहले सेलंग नामक स्थान में इस चिकित्सालय का भूमि पूजन किया गया है। शंकराचार्य के प्रतिनिधि शिष्य ब्रहमचारी मुकुन्दानन्द ने संत एवं पुरोहितों की मौजूदगी में प्रात: ज्योतिर्मठ की ओर से भगवती राजराजेश्वरी, भगवती नवदुर्गा, भगवती भुवनेश्वरी सहित सभी देवस्थानों की पूजा कर भूमि पूजन की क्षेत्राल से अनुमति मांगी। ब्रहमचारी मुकुन्दानन्द ने कहा कि ज्योर्तिमठ का सदैव लोककल्याण हो। क्षेत्र प्रमुख हरीश परमार ने कहा कि चिकित्सालय के बनने से पहाड़ की स्वास्थ्य सुविधा में सुधार होगा। ज्योतिर्मठ के व्यवस्थापक ब्रह्मचारी विष्णुप्रियानन्द, प्रमुख हरीश परमार, कुशलानन्द बहुगुणा, ब्रजेश सती, भरत सिंह कुंवर, वैभव सकलानी, अनिल डिमरी आदि उपस्थित रहे। (एजेंसी)