कुंभीचौड़ में नलकूप का किया भूमि पूजन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वार्ड संख्या दो के कुंभीचौड़ में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सोमवार को नलकूप का भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के बाद नलकूप निर्माण के लिए खुदाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
सोमवार को भूमि पूजन का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि अनिल बहुगुणा व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण के जनसंपर्क अधिकारी मणिराम शर्मा ने किया। विधायक प्रतिनिधि अनिल बहुगुणा ने कहा कि कुंभीचौड़ की जनता काफी दिनों से टयूबवैल की मांग कर रही थी। ट्यूबवैल के लिए नाथूपुर निवासी मनमोहन धूलिया ने नि:शुल्क भूमि दान दी है। विधानसभा अध्यक्ष के अथक प्रयास से उक्त भूमि पर कुंभीचौड़ क्षेत्र की जनता के लिए पीने के पानी के लिए ट्यूबवैल स्वीकृत हुआ है। कहा कि ट्यूबवैल बन जाने से कुंभीचौड़, नाथुपुर, जीतपुर, विशनपुर व लालपानी में पेयजल की समस्या का समाधान हो जाएगा। इस मौके पर जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता अभिषेक वर्मा, सहायक अभियंता बीआर चौधरी, कनिष्ट अभियंता प्रीति, निर्वतमान पार्षद अनिल रावत, महानंद ध्यानी, दयानंद भट्ट, मनमोहन धूलिया मौजूद रहे।