वाल्मीकि मूर्ति स्थापना को हुआ भूमि पूजन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : वाल्मीकि मूर्ति स्थापना को लेकर एजेंसी चौक के पास कोतवाली के समीप गुरुवार को भूमि पूजन किया गया। शहर में वाल्मीकि मूर्ति स्थापना को लेकर वाल्मीकि समाज की मांग पूरी होने पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने खुशी जताई है।
इस मौके पर स्वच्छकार कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार घागट ने कहा कि लंबे समय से चली आ रही वाल्मीकि समाज की मांग पूरी होने पर सभी वाल्मीकि समाज के लोगों में खुशी बनी हुई है। उन्होंने जिला, नगर पालिका प्रशासन का वाल्मीकि मूर्ति स्थापना को लेकर स्थान दिए जाने पर आभार जताया। भूमि पूजन कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गौरव भसीन, व्यापार सभा अध्यक्ष विनय शर्मा, सरपंच वन पंचायत कंडोलिया ललित सिंह नेगी, राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के नगर अध्यक्ष अंकित घाघट आदि शामिल रहे।