किसान मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता बनें भोपाल चौधरी
श्रीनगर गढ़वाल : किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भोपाल सिंह चौधरी को किसान मंच का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। किसान मंत्र के राष्ट्रीय महासचिव प्रताप गोस्वामी की ओर से उनकी नियुक्ति सबंधी पत्र जारी किया गया है। नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सिंह के अनुमोदन पर तत्काल प्रभाव से 12 महीने की प्रारंभिक अवधि के लिए भोपाल सिंह चौधरी को किसान मंच का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनित किया जाता है। किसान मंच के नव नियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता भोपाल चौधरी ने बताया कि मंच द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का पूरी तरह से निर्वहन करते हुए किसानों की हित की रक्षा के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में उनकी सक्रिय भूमिका रही है। जल्द ही किसानों के हितों के लिए ठोस रणनीति बनाई जाएगी। (एजेंसी)