उच्च शिक्षा मंत्री का छ: दिवसीय विधानसभा भ्रमण बुधवार से
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत 9 से 14 दिसम्बर तक श्रीनगर विधानसभा के क्षेत्र भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेगें। साथ ही विभिन्न कार्यों का शिलान्यास एवं लोकापर्ण करेगें। मंत्री 13 दिसम्बर को राजकीय महाविद्यालय नंदासैंण चमोली में भवन के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत कर रूद्रप्रयाग में रात्रि विश्राम करेंगे। जबकि 14 दिसम्बर को रूद्रप्रयाग में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेगें।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत 9 दिसम्बर को श्रीनगर में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कालेज श्रीकोट के गेट, कॉलेज परिसर में ही रैन बसेरे का भूमि पूजन के साथ ही शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात मेडिकल कालेज में स्थानीय डाक्टरों के साथ बैठक करेगें। 10 दिसम्बर को जामणाखाल-पोखरी-कठूड़ में जनसंपर्क, जनता इंटर कालेज ढामकेश्वर के कक्षा-कक्षों का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरान्त सांगलधार गांव हेतु मोटर मार्ग का शिलान्यास, जाख गांव में चैराधार के सौंदर्यकरण का लोकार्पण, चमराड़ा में जनसम्पर्क करेंगे। तत्पश्चात श्रीनगर के रामलीला मैदान के सौन्दर्यकरण, मंच एवं ग्रीन रूम का शिलान्यास करने के उपरान्त वन नेशन-वन कार्ड के तहत स्मार्ट राशन कार्डों को वितरित करेगें। जबकि सांय को अदिति वैडिंग प्वाइंट श्रीनगर में स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे। 11 दिसम्बर को धारी देवी मंदिर, देवलगढ़ में यात्री शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास, भटोली में वन नेशन-वन कार्ड वितरित, गहड़ गांव में जनसम्पर्क, स्वीत गांव में गंगा दर्शन पार्क का शिलान्यास, सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट के सभागार निर्माण कार्य का शिलान्यास, ठंडी सड़क निर्माण को लेकर अदिति वैडिंग प्वाइंट में लोक निर्माण विभाग एवं मेडिकल कालेज के बैठक कक्ष में अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक करेंगे। 12 दिसम्बर को चोरकंडी गांव हेतु सड़क का शिलान्यास, धारखोला एवं बुदेसु गावं में वन नेशन-वन कार्ड वितरित, खिर्सू में गेट का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात शुक्र-बुढणी-निसणी मोटर मार्ग का लोकार्पण, शुक्र में वन नेशन-वन कार्ड वितरित, निसणी व रतकोटी में जनसम्र्पक करेंगे। 13 दिसम्बर को पंज्याणा में बहुद्देशीय बारात घर, पैठाणी में टैक्सी स्टैण्ड के द्वितीय फेस का शिलान्यास व पैठाणी में ही आधार कार्ड एवं श्रमिक कार्ड कैम्प में प्रतिभाग करेंगे। इसके पश्चात स्योली तल्ल्ी में वन नेशन-वन कार्ड वितरित करने के उपरान्त खंड गांव में जनसम्पर्क एवं राजकीय महाविद्यालय नंदासैंण चमोली में भवन के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत कर रूद्रप्रयाग में रात्रि विश्राम करेंगे। 14 दिसम्बर को रूद्रप्रयाग में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक, श्रीनगर डांग में आवासीय भवनों के ऊपर से गुजर रही 11केवी की विद्युत लाइन सिफ्टिंग का लोकार्पण, श्रीनगर में शीतलामाता एवं गुरू गोरखनाथ मंदिर में स्वीकृत कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक करेगें। 14 दिसम्बर को सांय मंत्री टिहरी जनपद के लिए प्रस्थान करेंगे।