सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने एरियर भुगतान की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मचारी, पर्यवेक्षक, पर्यवेक्षिका संगठन ने प्रदेश सरकार से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एरियर भुगतान की मांग की है। संगठन के सदस्यों ने कहा कि पूर्व में कई बार शिकायत करने पर भी सरकार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। 1 मई 1995 से 8 नवम्बर 2000 तक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों को एरियर का भुगतान किया जायेगा। जबकि 9 नवम्बर 2000 से 30 जून 2010 तक अवशेष एरियर भुगतान उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किया जाना है।
संगठन के सदस्यों ने वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के आवास में पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। सदस्यों ने कहा कि वर्ष 2011 में उच्च हाईकोर्ट नैनीताल में कर्मचारियों के एरियर को लेकर याचिका दायर की गई थी। वर्ष 2017 में न्यायालय ने कर्मचारियों के हित में अपना निर्णय सुनाया था। बावजूद इसके प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को एरियर का भुगतान नहीं किया। पूर्व में समस्या को लेकर कर्मचारी संगठन कई बार मंत्रियों से मुलाकात भी कर चुके हैं। संगठन ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हित को देखते हुए उन्हें जल्द एरियर भुगतान की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मुन्नी गुसांई, शकुन्तला रावत, सरस्वती रावत, सुमनी रावत, सुमित्रा राणा, गणेश नेगी आदि शामिल थे।