भूलीगांव ने चहज को दस विकेट से हराया
पिथौरागढ़। विकासखंड के विभिन्न गांवों में क्रिकेट प्रतियोगिताएं शुरू हो गई हैं। भंडारीगांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला भूलीगांव ने जीत लिया है। भूलीगांव ने चहज को दस विकेट से कारारी शिकस्त दी है। रविवार को भंडारी गांव में जय महाकाली मेहता क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन थाना प्रभारी मंगल सिंह नेगी और सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने किया। थाना प्रभारी नेगी ने युवाओं को स्वस्थ शरीर के लिए खेलों के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने युवाओं को सड़क सुरक्षा, नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी बताया। आयोजक देवेंद्र मेहता और सूरज मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता में तहसील की 25 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। बाद में उद्घाटन मुकाबला भूलीगांव और चहज के बीच खेला गया। भूली गांव ने टस जीत कर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। चहज की पूरी टीम को 87 रन ही बना सकी। अमित ने चार विकेट लिए। जवाब में भूलीगांव की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए बिना विकेट गवाएं लक्ष्य हासिल कर लिया। सूर्या ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली।
हनेरा बी ने जीता उद्घाटन मुकाबला
गंगोलीहाट। हनेरा में मां चामुंडा युवा क्लब की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है। मुख्य अतिथि कांग्रेस नगर अध्यक्ष नारायण सिंह बोरा और सभासद संजय बोरा ने मां चामुंडा चेलेंज कप का विधिवत शुभारंभ किया। पहला मुकाबला पोस्ट अफिस लाइन और हनेरा बी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अखिलेश के 56 और मंगल की 38 रनों की शानदार पारी की बदौलत हनेरा ने निर्धारित 15 ओवर में 148 रन बनाए। जवाब में पोस्ट अफिस लाइन की पूरी टीम निर्धारित ओवरों में 111 रन ही बना सकी।
गणाई गंगोली में ब्लक प्रमुख ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
गंगोलीहाटध्बेरीनाग। गणाई गंगोली जीआईसी नायल में फडियाली प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लक प्रमुख अर्चना गंगोला ने किया। इस दौरान उन्होंने आयोजक टीम की सराहना करते हुए कहा इस तरह की प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। यहां फडियाली प्रीमियर लीग के अध्यक्ष विशाल आगरी, उपाध्यक्ष आशीष आगरी, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, सचिव विनोद कुमार, उप सचिव प्रमोद नैनवाल रहे।