भूमियाधार में पर्यटकों के लिए बनेंगे व्यू पाइंट
नैनीताल। हल्द्वानी अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भूमियाधार, गेठिया, खुपी क्षेत्र में पर्यटकों के लिए प्रातिकृति सुंदरता निहारने के उद्देश्य से व्यू पाइंट बनाए जाएंगे। शनिवार को ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट व वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने अलग-अलग जगहों का मुआयना कर प्राकृतिक सुंदरता निहारने को प्वाइंट बनाने के लिए स्थलों का चयन किया। ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने भूमियाधार में जनप्रतिनिधियों को बताया कि बेलवाखान, गेठिया, खुपी, तल्ला मल्ला भूमियाधार में पर्यटकों के लिए यू पाइंट बनाए जाएंगे। इससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। वहीं ग्रामीणों ने डॉ. बिष्ट का आभार प्रकट किया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी रमेश कनवाल, ग्राम प्रधान अनिता आर्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य अंजू बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता पंकज बिष्ट आदि मौजूद रहे।