जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिशक्ति माँ भुवनेश्वरी देवी की गंगा स्नान यात्रा पूजा सेवा समिति के तत्वावधान मे माँ भुवनेश्वरी मंदिर से चलकर हरिद्वार को प्रस्थान हुई। यात्रा का प्रथम पड़ाव सतपुली में भक्तो ने बड़ी संख्या में माँ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य नागेंद्र मोहन सैलवाल ने बताया कि माँ भुवनेश्वरी जी की चल मूर्ति को स्नान ब्रह्ममूर्त हरिद्वार हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड में स्नान करवाया जायेगा। इस यात्रा का उद्देश्य माँ की महिमा एवम सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करना है। आचार्य ने बताया कि पूजा सेवा समिति द्वारा समय-समय पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। यात्रा में आचार्य नितेश घिल्डियाल, सोहन सिंह नेगी, भारत सिंह रावत, भागेश्वरी रावत, सिद्धार्थ नैथानी, आशा नैथानी, रेणु नैथानी आदि भक्तों ने भारी संख्या मे सम्मिलित होकर प्रस्थान किया।