कार्यकाल समाप्त होने पर दी विदाई
चमोली। नगर पंचायत गैरसैंण कार्यकाल पूर्ण होने पर नगर पंचायत सभागार में शुक्रवार शाम विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नपं अध्यक्ष पुष्कर रावत ने कार्यकाल पूरा होने पर सभी सभासदों को नपं के विकास के लिए साथ देने पर उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि उन्होंने दलगत राजनीति से दूर रह कर सभी वार्डों का नियम व चरणवद्घ विकास किया। इस अवसर पूर्व नपंअ गंगा सिंह पंवार ने कहा कि नई सृजित नगर पंचायतों में विकास के कार्य करना किसी चुनौती से कम नहीं है, कहा कि तब वे 2013 में पहली बार नपंअ बने तो उन्हें कार्यालय के लिए कुर्सी आदि की व्यवस्था भी स्वयं करनी पड़ी थी। इस अवसर पर ईओ हेमंत गुप्ता, सभासद राजेन्द शाह, वीना देवी, सरोज शाह, कुंवर रावत, धीरज सिंह, जगदीश ढौडियाल, टीओ कुंवर राम, पूर्व उपप्रमुख एएस नेगी, अधिवक्ता बीपी काला, मनोज नेगी , जिपंस बलवीर रावत, वीरेन्द्र टम्टा, सीएस बुटौला, एसके ध्यानी सहित नपं के कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।