द्विवार्षिक अधिवेशन आज से
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय शिक्षक संघ पौड़ी का पांचवा द्विवार्षिक अधिवेशन 30 नवंबर व 1 दिसंबर को राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में आयोजित किया जाएगा। अधिवेशन में जिले की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जयदीप रावत, जिलामंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने बताया कि अधिवेशन के तहत 30 नवंबर को प्रथम सत्र में अधिवेशन का उदघाटन गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत करेंगे। इस सत्र में शैक्षिक उन्नयन पर गोष्ठी व चर्चा होगी। दूसरे सत्र में नई जिला कार्यकारिणी के लिए नामांकन, नाम वापसी व प्रत्याशियों का संबोधन होगा। 1 दिसंबर को मतदान, मतगणना व परिणाम घोषित किए जाएंगे।