द्विदिवसीय होगा वार्षिक सिद्धबाबा महोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा में नववर्ष पर होने वाला सिद्धबाबा का त्रिदिवसीय महोत्सव इस बार द्विदिवसीय होगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कमेटी की ओर से यह निर्णय लिया गया है।
कमेटी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष महोत्सव उसी हर्षोल्लास और भव्य तरीके से मनाया जाएगा, जिस तरह से विगत वर्षों में मनाया जाता था। कहा कि 31 दिसम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम व एक जनवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कहा कि मेले में दुगड्डा के साथ ही आसपास क्षेत्र से सैकड़ों ग्रामीण पहुंचते हैं।