बड़ा हादसा टला: हवा में टकराने से बाल-बाल बचे दो विमान, 159 लोगों की अटकी सांसें
न्यूयॉर्क , न्यूयॉर्क के सिरैक्यूज़ हैनकॉक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऊपर आसमान में एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। दो विमान आपस में टकराने से बाल-बाल बच गए। 8 जुलाई को उत्तरी सिरैक्यूज़ पुलिस विभाग की गश्ती कार पर लगे कैमरे में यह भयावह क्षण कैद हो गया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल है। रिपोर्ट में कहा है कि संघीय उड्डयन प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों विमान कॉमर्सियल विमान कंपनियों के थे। एक फ्लाइट एयरलाइंस 5511 और दूसरी एंडेवर एयर 5421 थी। जारी एक बयान में कहा गया है कि यह घटना 8 जुलाई को सुबह लगभग 11.50 बजे हुई। एटीसी ने एयरलाइंस 5511 को सिरैक्यूज़ हैनकॉक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विमान से अलग रहने के लिए निर्देश दिया। वह उसी रनवे से उड़ान भर रहा था।
रिपोर्ट में फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के डेटा के आधार पर बताया है कि वाशिंगटन से आने वाली फ्लाइट और न्यूयॉर्क जाने वाली एंडेवर एयर फ्लाइट एक दूसरे से लगभग 700-1000 फीट की दूरी पर खड़ी थीं। पीएसए एयरलाइंस 5511 में 75 यात्री और चार क्रू मेंबर थे। वहीं, एंडेवर एयर 5421 में 76 यात्री और चार क्रू मेंबर थे। इनमें दो पायलट और दो फ्लाइट अटेंडेंट शामिल थे। इस घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।