देश-विदेश

कुशीनगर में बड़ा हादसा: भीषण आग में चार मासूमों सहित पांच की मौत, मचा हड़कंप

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

कुशीनगर। कुशीनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रामकोला थाना क्षेत्र के माघी मठिया गांव में बुधवार दोपहर में आग लगने से एक ही परिवार की चार मासूम बच्चियां और उनकी मां जिंदा जल गईं। मरने वालों में दो माह की एक बच्ची है, जिसका शव अपनी मां के बगल में ही बेड के पास पाया गया है।
पहले आग पड़ोस के एक व्यक्ति के घर से लगी थी। सूचना पर डीएम, एसपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएम ने मृतकों के नाम चार-चार लाख रुपये आपदा राहत कोष से देने की घोषणा की।
बताया जा रहा है कि माघी मठिया गांव के निवासी शेर मोहम्मद के घर के सभी लोग दोपहर में सो रहे थे। तभी पड़ोस में रहने वाले नबीहसन के घर में आग पकड़ लिया। तेज धूप और पछुआ हवा चलने की वजह से शेर मोहम्मद का घर भी आग की चपेट में आ गया।
आग की लपटों की वजह से परिवार के लोग बाहर नहीं निकल पाए और शेर मोहम्मद की 30 वर्षीय पत्नी फातिमा, छह वर्ष की पुत्री रोकई, चार साल की अमीना, दो साल की आयशा और दो माह की दुधमुंही खतीजा जिंदा जल गईं। इसके अलावा शेर मोहम्मद के पिता 70 वर्षीय सफीद, 68 वर्षीय मां मोतीरानी और आठ साल की बेटी कुलसुम भी झुलस गई है।
उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। आग लगने के बाद करीब चार घंटे तक गांव में अफरा-तफरी मची रही। अग्निशमन दस्ता सूचना देने के बावजूद करीब दो घंटे विलंब से पहुंचा।
डीएम रमेश रंजन, एसपी धवल जायसवाल, एडीएम देवीदयाल वर्मा, एसडीएम सदर महात्मा सिंह, सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। डीएम ने मृतकों के नाम चार-चार लाख रुपये आपदा राहत कोष से देने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!