बड़ा हादसा: चलती ट्रेन से नीचे गिरे गेट पर बैठे यात्री, 2 की मौत, तीन घायल
सागर , मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना के पास चलती ट्रेन में हादसा हो गया। जहां दो युवक चलती ट्रेन से नीचे गिर गए। जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन में वेंडर के हाथ से गर्म चाय का थर्मस छूट गया। जिसके चलते यह हादसा हुआ। वहीं इस घटना में तीन अन्य व्यक्ति घायल हुए है। यह पूरा मामला बीना के नजदीक करौंदा मुहासा रेलवे स्टेशन के पास है। मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 7 बजे गोरखपुर से पुणे की ओर जाने वाली ट्रेन क्रमांक 15029 में वेंडर के हाथ से गर्म चाय का थर्मस उलट जाने के कारण अफरा तफरी मच गई। गेट पर बैठे दो यात्री चलती ट्रेन से नीचे गिर गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: सावन में अद्भुत लीला! भगवान शिव के नंदी तो कभी शिवलिंग पर बैठा सांप, नजारा देख मंदिर के पुजारी और श्रद्धालु हुए हैरान, इस घटना में अन्य तीन लोग गर्म चाय से बुरी तरह झुलस गए। सूचना पर जीआरपी पुलिस बीना मौके पर पहुंची। फिलहल पूरे मामले की जांच की जा रही है। घायलों को इलाज के लिए बीना सिविल अस्पताल भेजा गयाहै। जिनमें से एक मरीज की हालत गंभीर होने के कारण उसे सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
00