पीएम प्रचंड की पार्टी को बड़ा झटका : उप प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, जेएसपी-एन ने गठबंधन सरकार से नाता तोड़ा
काठमांडू , नेपाल में जनता समाजवादी पार्टी-नेपाल (जेएसपी-एन) ने पार्टी के विभाजन के एक सप्ताह बाद सोमवार को गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले लिया और पार्टी के नेता उपेंद्र यादव ने देश के उप प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया।
प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के नेतृत्व वाली सरकार में गठबंधन सहयोगियों में से एक जेएसपी-एन अपने अधिकांश सांसदों और कई केंद्रीय समिति के सदस्यों की ओर से एक नई पार्टी के लिए आवेदन करने के बाद गठबंधन सरकार से अलग हो गई है। पार्टी के नेता उपप्रधानमंत्री और स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्री उपेन्द्र यादव तथा पार्टी के स्वास्थ्य एवं जनसंख्या राज्य मंत्री दीपक कार्की ने प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। पार्टी ने एक बयान में कहा कि उसने बदले हुए राजनीतिक परिवेश के कारण सरकार से नाता तोड़ लिया है।गौरतलब है चुनाव आयोग ने छह मई को आधिकारिक तौर पर अशोक राय के नेतृत्व वाली जनता समाजवादी पार्टी (जेएसपी) को एक नए राजनीतिक दल के रूप में मान्यता दी। इस कदम के बाद यादव के पास केवल पांच सांसद बचे हैं। इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री दहल के नेतृत्व वाली नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी-सीपीएन (एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी) और सीपीएन-माओवादी केंद्र ने यादव की पार्टी के नेतृत्व वाली मधेश प्रांत की सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया। दहल ने नेपाली कांग्रेस के साथ गठबंधन तोडऩे और सीपीएन-यूएमएल के साथ फिर से गठजोड़ के बाद मार्च की शुरुआत में नई गठबंधन सरकार बनाई थी।