पंजाब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का बड़ा दावा: आप के नौ विधायक कांग्रेस, तीन भाजपा के संपर्क में, मच चुकी है भगदड़

Spread the love

चंडीगढ़, एजेंसी। कांग्रेस के पंजाब प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने गुरुवार को नया खुलासा किया। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) के नौ विधायक कांग्रेस से संपर्क में हैं जबकि तीन विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। पंजाब कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस वार्ता उन्होंने बताया कि करीब सात-आठ दिन पहले इंटेलिजेंस के किसी बड़े अफसर ने पंजाब के किसी अधिकारी को यह बात बताई है कि करीब नौ विधायक जोकि पहले ही अन्य दलों से आप में आए हैं, इस समय पंजाब कांग्रेस के संपर्क में हैं और आप छोड़ सकते हैं। इनके अलावा तीन विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। वड़िंग ने कहा कि यह बात सौ फीसदी सच हो सकती है क्योंकि आप के कई विधायक मौके की तलाश में हैं।
उन्होंने कहा कि अपरेशन लोटस का नाटक इसलिए रचा गया क्योंकि पार्टी को डर है कि उसके विधायक कहीं हिमाचल और गुजरात के चुनाव से पहले ही पलटी न मार दें। इसीलिए फ्लोर टेस्ट की तैयारी की गई क्योंकि अगले छह माह तक नया फ्लोर टेस्ट भी नियमानुसार नहीं हो सकता। उन्होंने आगे कहा कि आप के भीतर भगदड़ मची हुई है। अपने मंत्री सिंगला को जिस आडियो के नाम पर बर्खास्त कर जेल भिजवा दिया गया, वह आज तक सामने नहीं आई। दूसरी तरफ, जिनके मामले सामने आए, वह मामले दबा दिए गए।
वड़िंग ने कहा कि प्रदेश की जनता सब कुछ जान चुकी है, इसीलिए अपरेशन लोटस चलाया गया। राजा वड़िंग ने आप विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में दर्ज एफआईआर की प्रति मीडिया को दिखाई और कहा कि एफआईआर में किसी भी विधायक ने वह मोबाइल नंबर नहीं दिया, जहां से उन्हें 25 करोड़ रुपये देने के फोन आए हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि आप विधायकों को जांच में असलियत सामने आने का डर है। एफआईआर भी अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि आप के नेता जनता को मूर्ख न समझें। उन्होंने कहा कि आप को खुद पर ही भरोसा नहीं रह गया है।
विश्वास प्रस्ताव के लिए विधानसभा का सत्र बुलाने के मुद्दे पर राजा वड़िंग ने कहा कि यह पहला मौका है जब किसी ने बहुमत को चुनौती ही नहीं दी। न हमनें और न भाजपा ने। किसी भी नेता ने नहीं कहा कि फ्लोर टेस्ट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हर फ्रंट पर फेल हो चुकी है। जनता का मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ही सारे नाटक किए जा रहे हैं। प्रेसवार्ता में राजा वड़िंग के साथ नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, सीनियर नेता तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा और सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *