कटारमल सूर्य मंदिर अल्मोड़ा में वृहद स्वच्छता अभियान आयोजित

Spread the love

अल्मोड़ा। परियोजना प्रबन्धक डीआरडीए, स्वजल पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2023 के अन्तर्गत आज विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में कटारमल सूर्य मंदिर अल्मोड़ा में वृहद स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें प्राथमिक विद्यालय कटारमल, जूनियर हाईस्कूल कटारमल के विद्यार्थियों, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों, ग्रामवासियों, विभिन्न विभाग के अधिकारियोंध्कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कटारमल के मुख्य द्वार से सूर्य मंदिर तक स्वच्छता रैली संचालित की गयी, जिसमें प्रतिभागियों द्वारा स्वच्छता संदेश एवं नारों के माध्यम से क्षेत्रान्तर्गत जन-जागरूकता की गई। स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत कटारमल सूर्य मंदिर परिसर में समस्त उपस्थित प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई तथा कटारमल सूर्य मंदिर परिसर के आस-पास वृहत् स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियोंध्कर्मचारियों के अतिरिक्त स्वयं सहायता समूह के सदस्यों एवं उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा मंदिर परिसर एवं कटारमल क्षेत्र के आस-पास के क्षेत्र में प्लास्टिक कचरे को एकत्र कर जिला पंचायत एवं विकासखण्ड स्तर पर संचालित कूड़ा वाहनों से उपचार हेतु भेजा गया। कार्यक्रम में जिला पर्यटन अधिकारी, ग्राम प्रधान कटारमल, खण्ड विकास अधिकारी हवालबाग के अतिरिक्त जिला पंचायत, स्वजल विकासखण्ड कार्यालय, समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, एनआरएलएम एवं पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों तथा क्षेत्रवासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *