चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, एसआईआर की मियाद एक हफ्ते बढ़ाई; अब 23 दिसंबर को प्रकाशित होगा ड्राफ्ट

Spread the love

नई दिल्ली , चुनाव आयोग ने केरल में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (स्ढ्ढक्र) की मियाद एक सप्ताह बढ़ाने का फैसला किया है। इससे पहले आयोग पश्चिम बंगाल में भी एक सप्ताह की रियायत दे चुका है। स्थानीय निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए अब मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवश्यक फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, अब ड्राफ्ट इलेक्ट्रोरल रोल 23 दिसंबर को प्रकाशित होगा, जबकि पहले यह 16 दिसंबर को जारी होना था। वहीं अंतिम मतदाता सूची अब 21 फरवरी 2026 को प्रकाशित होगी, जो पहले 14 फरवरी 2026 निर्धारित थी।
केरल में स्थानीय निकाय चुनाव दो चरणों में 9 और 11 दिसंबर को होंगे, जबकि मतगणना 13 दिसंबर को की जाएगी। आयोग का यह आदेश तब आया जब सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बाद राज्य सरकार ने एन्यूमरेशन फॉर्म और स्ढ्ढक्र प्रक्रिया से जुड़े चरणों की अंतिम तिथियों में विस्तार का अनुरोध भेजा था। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग से दो दिनों के भीतर निर्णय लेने को कहा था कि क्या स्थानीय चुनावों के मद्देनजर समयसीमा बढ़ाई जा सकती है। कुछ राजनीतिक दलों ने इस मुद्दे पर अदालत का दरवाजा खटखटाया था।
राजनीतिक दलों से चर्चा के बाद आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मुख्य सचिव और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। समीक्षा के बाद आयोग ने आदेश जारी करते हुए स्ढ्ढक्र शेड्यूल में तिथियों को एक सप्ताह आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। इससे पहले भी 30 नवंबर को आयोग देशभर में स्ढ्ढक्र शेड्यूल एक सप्ताह बढ़ा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *